28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान बना ‘सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य’

राजस्थान सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य बन गया है। कोंडे नास्ट ट्रैवलर की ओर से प्रतिष्ठित रीडर्स ट्रैवलर अवार्ड-2021 की घोषणा में राजस्थान को 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप' (Favorite Indian State for Road Trip) का खिताब मिला है। इतना ही नहीं 'फेवरेट लीजर डेस्टीनेशन इन इंडिया' (Favorite Leisure Destination in India) श्रेणी में भी प्रदेश को उपविजेता घोषित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान बना 'सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य'

राजस्थान बना 'सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य'

राजस्थान बना 'सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य'
— रीडर्स ट्रैवलर अवार्ड-2021
— राजस्थान को मिला 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप' अवार्ड

जयपुर। राजस्थान सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य बन गया है। कोंडे नास्ट ट्रैवलर की ओर से प्रतिष्ठित रीडर्स ट्रैवलर अवार्ड-2021 की घोषणा में राजस्थान को 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप' (Favorite Indian State for Road Trip) का खिताब मिला है। इतना ही नहीं 'फेवरेट लीजर डेस्टीनेशन इन इंडिया' (Favorite Leisure Destination in India) श्रेणी में भी प्रदेश को उपविजेता घोषित किया गया है।

पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन ने बताया कि राजस्थान को 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप' का पुरस्कार मिला है, इसके अलावा 'फेवरेट लीजर डेस्टीनेशन इन इंडिया' श्रेणी में भी प्रदेश को उपविजेता घोषित किया गया है। राज्य के लिए ये अवार्ड मिलना गौरव का विषय है। खूबसूरत, भव्य और गौरवशाली प्रदेश राजस्थान को सड़क यात्रा के जरिये देखने और अनुभव करने के रोमांचकारी और आनन्ददायी अहसास के लिए इसे 'सड़क यात्रा के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य' चुना गया है। उनका कहना है कि देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान अपने में कई आकर्षण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए है। यहां की मेहमाननवाज प्रकृति यहां आने वाले मेहमानों को सुखद प्रवास और यात्रा का आश्वासन देती है। यही कारण है कि इसे रेटिंग में देश के पसंदीदा अवकाश गंतव्यों की श्रेणी में शुमार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले माह भी राजस्थान के कोटा के गरडिया महादेव पर्यन स्थल को बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप डेस्टिनेशन चुना गया। वहीं जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टिवल को बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन का रनर अप अवार्ड मिला है। ये दोनों अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सौंपे है।