
चौड़ा रास्ता में बना पर्यटक सुविधा केन्द्र
जयपुर। राज्य सरकार देश—विदेश में राजस्थान की ब्रांडिंग पर करोड़ों रूपए खर्च कर सैलानियों को रिझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच खींचातान के चलते चौड़ा रास्ता में बना पर्यटक सुविधा केन्द्र के लोकार्पण के सवा 2 साल बाद भी ताला लटक रहा है। सीएम के हाथों उदघाटन के बावजूद पर्यटक सुविधा केन्द्र पर ताला लगा होना सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर सव
ाल उठा रहा है।
कौन करे संचालन पर अटकी बात
जानकारी के अनुसार परकोटा आने वाले पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चौड़ा रास्ता में करीबन 3 करोड़ की लागत से पर्यटक सुविधा केन्द्र का निर्माण करवाया गया हैै। मुख्यमंत्री ने दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड के साथ दिसम्बर 2015 में टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर का उदघाटन किया था। उसी दिन से यह केन्द्र सैलानियों के लिए खोला जाना था। लेकिन जेडीए और पर्यटन विभाग के बीच पर्यटन के केन्द्र के संचालन को लेकर चल रही आपसी खींचातान के चलते लोकार्पण के डेढ़ साल बाद भी इसका ताला नहीं खुल सका है। बताया जा रहा है कि जेडीए और पर्यटन विभाग दोनों ही इसके संचालन की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाह रहे हैं। जेडीए ने फेसिलिटी सेंटर का निर्माण कर दिया है और अब इसे पर्यटन विभाग को सौंपना चाहता है। लेकिन पर्यटन विभाग चाहता है कि इसका संचालन भी जेडीए ही करे। इस चक्कर में जिस सुविधा केन्द्र को दिसम्बर 2015 में ही खुल जाना चाहिए था, वो जून 2017 में भी बंद पड़ा है।
ये उपलब्ध है सुविधाएं
जानकारी के अनुसार 3 करोड़ लागत वाले पर्यटक सुविधा केन्द्र में पावणों के लिए वातानुकूलित रेस्ट एरिया, खानपान सुविधा के लिए कैफेटेरिया, मनी एक्सचेंज सुविधा, एटीएम, टूरिस्ट गाइड और मार्गदर्शन सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है। जिससे परकोटा भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को यहां पर सभी सुविधाएं एक ही छत केे नीचे मिल सके। फेसिलिटी सेंटर में पर्यटकों के लिए सुविधाएं तैयार हैं, बस देर है तो त
ाला खुलने की।
Published on:
18 Mar 2018 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
