11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सैलानी नहीं देख पाए हवामहल और आमेर महल, जानिए क्यों

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवामहल, आमेर महल सहित शहर के सभी पर्यटन स्थल सोमवार को बंद रहे। ऐसे में जयपुर में होली मना रहे सैलानी भी पर्यटन स्थल नहीं देख पाए।

less than 1 minute read
Google source verification
amber_fort_hawamahal.jpg

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवामहल, आमेर महल सहित शहर के सभी पर्यटन स्थल सोमवार को बंद रहे। ऐसे में जयपुर में होली मना रहे सैलानी भी पर्यटन स्थल नहीं देख पाए। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने धुलंडी के कारण पर्यटन स्थल बन्द रखे हैं। वहीं एक दिन पहले होली के त्योहार पर 24 मार्च को नाइट टूरिज्म भी बंद रहा।

शहर में घूमने आए देशी-विदेशी पावणे आज हवामहल, आमेर महल, नाहरगढ़ सहित अन्य पर्यटन स्थल नहीं देख पाए। हालांकि पर्यटक होली की मस्ती में रंगे नजर आए, उन्होंने शहर में होली खेली। पर्यटन विभाग के निदेशक पंकज धरेन्द्र ने बताया कि धुलंडी के दिन राजपत्रित अवकाश होने के चलते पूरे दिन जयपुर के सभी संग्रहालय बंद रहे।

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए Good News, राजस्थान की नई दौसा-गंगापुर रेल लाइन को लेकर अब आई ये खबर

उन्होंने बताया कि होलिका दहन के चलते 24 मार्च को भी जयपुर स्थित विभागीय संरक्षित स्मारक आमेर महल, नाहरगढ़, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल को शाम 5.30 बजे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। ऐसे में अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ व आमेर महल में रात्रिकालिन पर्यटन बंद रहा। वैसे नाहरगढ़ रात 9 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। वहीं आमेर महल और अल्बर्ट हॉल रात 8.30 तक खुले रहते हैं।

यह भी पढ़ें : घटाई मात्रा- इस बार 1 अप्रेल से प्रति किसान इतने क्विंटल होगी सरसों और चना की खरीद