
जयपुर में दोपहर में घर जा रहा था व्यापारी, रास्ते में बदमाशों ने रोका, देशी कट्टे से किया हमला और कर डाली लूट
जयपुर। राजधानी जयपुर में हथियार की नोक पर व्यापारी से लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। रामनगरिया थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बीती 21 मई को व्यापारी से सीबीआई फाटक के पास रोककर हथियार की नोक पर मोबाइल और नकदी लूटी गई थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाते हुए वारदात का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी नाहर सिंह, बृजलाल और दीपक को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है।
यह था मामला...
परिवादी कैलाश सिंह ने 21 मई को रामनगरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह दोपहर में करीब दो बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी सीबीआई फाटक पर उसे रोककर मारपीट की। उसके सिर पर देशी कट्टे से हमला किया। उसके जेब से 4500 रुपए और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गए।
Published on:
23 May 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
