20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 8 हजार से अधिक लोगों के लाइसेंस सस्पेंड

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके लाइसेंस निरस्त भी किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
traffic rule 8 thousand people Licenses suspended in jaipur

जयपुर। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके लाइसेंस निरस्त भी किए जा रहे हैं। जयपुर आरटीओ रीजन में पिछले आठ महीने में 8,654 लोगों के लाइसेंस निलम्बित किए गए हैं। इतना ही नहीं, दस लोगों के लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त किए गए हैं, ये लोग जीवन में कभी भी लाइसेंस नहीं बनवा पाएंगे।

आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जुलाई में सर्वाधिक 1478 लोगों के लाइसेंस निलम्बित किए गए। वहीं जनवरी में सात व अप्रेल में तीन लोगों के लाइसेंस स्थाई रूप से निरस्त किए गए हैं। आरटीओ अधिकारियों के अनुसार कोर्ट या ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर स्थाई रूप से लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के छात्र ने बनाया ऐसा एटीएम जिसमें नोट संग निकलेंगे सिक्के

हो सकता है एक साल तक निलम्बन
जयपुर आरटीओ राजेश वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस तीन माह से एक साल तक के लिए निलम्बित किया जाता है।

ट्रैफिक पुलिस अपराध की गंभीरता देखते हुए निलम्बन की अवधि तय करती है। गंभीर दुर्घटना में एक साल तक लाइसेंस निलम्बित किया जा सकता है। यदि यह साबित हो जाता है कि किसी को मारने के उद्देश्य से दुर्घटना की गई है तो लाइसेंस स्थाई रूप से भी निरस्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें : पूर्व सरपंच का अनूठा निर्णय, तीस बीघा भूमि में खड़ी बाजरे की फसल गायों के लिए छोड़ी

माह----निलम्बित लाइसेंस--- स्थायी रूप से निरस्त
जनवरी---- 713------------ 7
फरवरी---- 653---------------- 0
मार्च-------- 976------------------0
अप्रेल--------583---------------- 3
मई--------1203-------------------- 0
जून-------- 1270----------------0
जुलाई-------- 1478---------------- 0
अगस्त-------- 1182----------------0
15 सितम्बर तक-------- 596-------- 0

कुल 8654 10