15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: जयपुर में लगातार 7 दिन रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन मार्गों को किया परिवर्तित

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में सात मई तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
traffic system changes

traffic system changes in jaipur

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में सात मई तक होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बजरी मंडी सर्कल से केन्द्रीय सदन के मध्य, डीपीएस कट से यू बोट तिराहा तक, डीपीएस कट से श्री श्याम पार्क तक, सिनेस्टार रोड तिराहा से अस्थमा भवन तक, समाधि स्थल चौराहा से एक्सिस बैक चौराहा तक मुख्य मार्ग पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चलने वाले यातायात प्रतिबंधित।

बजरी मंडी सर्कल से विद्याधर नगर स्टेडियम जाने वाला यातायात बजरी मंडी सर्कल से परशुराम सर्कल, रोड नंबर 1 की तरफ डायवर्ट होगा। केन्द्रीय सदन से विद्याधर नगर स्टेडियम आने वाला ट्रैफिक सेक्टर 7 रोड की तरफ डायवर्ट होगा।

एक्सिस बैंक चौराहा एवं अस्थमा भवन चौराहा से स्टेडियम की ओर जाने वाले यातायात को आमने-सामने संचालित किया जाएगा। अस्थमा भवन चौराहा, क्रासमॉल चौराहा, अलंकार चौराहा से स्टेडियम जाने वाले यातायात को आमने-सामने संचालित किया जाएगा।

बजरी मंडी सर्कल, परशुराम सर्कल, अबाबाडी तिराहा से स्टेडियम की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश निषेध। विश्वकर्मा इन्डस्ट्रियल एरिया से भारी वाहन रोड नं 1 से विद्याधर नगर नहीं आ सकेंगे।

कार्यक्रम में आने वाले वाहन सन एंड मून पार्किंग, सेक्टर-7 खाली मैदान, पानी की टंकी के पास, बजरी मंडी सर्कल से परशुराम सर्कल से खेतान मोड तक, केन्द्रीय सदन से महाराजा सूरजमल सर्कल तक दोनों तरफ पार्क कर सकेंगे। वाहनों का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में समानान्तर मार्गो से वाहन डायवर्ट कर संचालित किए जाएंगे। कथा समाप्त होने तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। एबुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : जयपुर में यहां 1.60 करोड़ से होंगे इंटरलॉकिंग-सड़क के काम, MLA ने किया कार्यों का शिलान्यास