10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: बारिश से बिगड़ा टाइम टेबल… जयपुर- मुंबई सेंट्रल ट्रेन ​री​शेड्यूल, जानिए कब होगी रवाना

लिंक रैक देरी से आने के कारण शनिवार को कुछ ट्रेनों का परिचालन रीशेड्यूल किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालित गाड़ी संख्या 12956 जयपुर- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन को शनिवार को रीशेड्यूल किया गया है।

मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन रीशेड्यूल, पत्रिका फोटो

Jaipur: प्रदेश में मानसून सक्रिय होते ही कई इलाकों में मेघ जमकर बरस रहे हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेश में सड़क और रेल परिवहन सेवाएं अभी से प्रभावित होने लगी हैं। सड़कें धंसने और पानी के तेज बहाव से सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है तो रेल सेवाएं भी अछूती नहीं रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में कई ट्रेनों का संचालन देरी से हो रहा है तो कुछ ट्रेनों को शनिवार को ​रीशेड्यूल करना पड़ा है।

लिंक रैक में देरी से रीशेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन सीपीआरओ शशिकिरण के अनुसार लिंक रैक में देरी के आने के कारण ट्रेन आज अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के स्थान पर शाम 6 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना होगी।

विभिन्न रेलखंडों में चल रहे कार्य

रेलवे की सूचना के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में विभिन्न रेलखंडों में चले रहे कार्यों के कारण भी ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित होता है। ऐसे में रूट पर संचालित पैसेंजर्स ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाया जाता है। हालांकि रेलवे प्रशासन संबंधित ट्रेन के यात्रियों को एसएमएस कर ट्रेन संचालन की अग्रिम सूचना प्रेषित भी करता है।

उदयपुसिटी- योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन भी रीशेड्यूल

लिंक रैक में देरी के कारण शनिवार को उदयपुसिटी- योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन को भी रीशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन आज उदयपुर सिटी से दोपहर 01.45 बजे के स्थान पर 01.45 मिनट देरी से यानि दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी

यह भी पढ़ें:Rajasthan: रेलवे में टिकट वेटिंग लिस्ट पर कैंची, जानें रेलवे अब कितने टिकट करेगा जारी