नए साल में जयपुर को मिलेगी सौगात, बड़ी आबादी को मिलेगा फायदा
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 04173 मथुरा—जयपुर और गाड़ी संख्या 04174 जयपुर से मथुरा ट्रेन 16 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इस दौरान यह ट्रेन बांदीकुई से जयपुर के बीच संचालित नहीं होगी। यानी बांदीकुई इस ट्रेन का शुरूआती और अंतिम स्टॉप रहेगा। सेटेलाइट स्टेशन बन रहा है खातीपुरा स्टेशन खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। जयपुर जंक्शन पर पड़ रहे यात्री दवाब को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 बजट घोषणा में इसकी घोषणा की थी। करीब 187.39 करोड़ रुपए खर्च कर इसका कायाकल्प किया जा रहा है।