scriptकरीब एक माह जयपुर से बांदीकुई के बीच ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट… | Train traffic will be affected between Jaipur-Bandikui for one month | Patrika News
जयपुर

करीब एक माह जयपुर से बांदीकुई के बीच ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट…

खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण करीब एक माह तक बांदीकुई से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित रहेंगी। रेलवे प्री नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 16 से 29 दिसंबर, नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 30 दिसंबर और पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 31 दिसंबर से 18 जनवरी तक का समय तय किया है।

जयपुरDec 14, 2022 / 01:16 pm

Arvind Palawat

करीब एक माह जयपुर से बांदीकुई के बीच ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित

करीब एक माह जयपुर से बांदीकुई के बीच ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित

जयपुर। खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण करीब एक माह तक बांदीकुई से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित रहेंगी। रेलवे प्री नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 16 से 29 दिसंबर, नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 30 दिसंबर और पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 31 दिसंबर से 18 जनवरी तक का समय तय किया है। ऐसे में दो ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, 13 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही 9 ट्रेन रेगुलेट रहेंगी।

यह भी पढ़ें

नए साल में जयपुर को मिलेगी सौगात, बड़ी आबादी को मिलेगा फायदा



रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 04173 मथुरा—जयपुर और गाड़ी संख्या 04174 जयपुर से मथुरा ट्रेन 16 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इस दौरान यह ट्रेन बांदीकुई से जयपुर के बीच संचालित नहीं होगी। यानी बांदीकुई इस ट्रेन का शुरूआती और अंतिम स्टॉप रहेगा।

 उन 13 ट्रेन की सूची जिन्हें डायवर्ट किया गया है।
सेटेलाइट स्टेशन बन रहा है खातीपुरा स्टेशन

खातीपुरा रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। जयपुर जंक्शन पर पड़ रहे यात्री दवाब को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 बजट घोषणा में इसकी घोषणा की थी। करीब 187.39 करोड़ रुपए खर्च कर इसका कायाकल्प किया जा रहा है।
9 ट्रेनों को किया गया है रेगुलेट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस माह में पूरा हो जाएगा। इसे जून माह में ही पूरा करने का लक्ष्य तय था लेकिन लिंकिंग लाइन के काम में देरी के कारण इसमें भी देरी हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में उद्घाटन के बाद यह स्टेशन शुरू हो जाएगा।
https://youtu.be/V7JCvLlGRX0

Hindi News / Jaipur / करीब एक माह जयपुर से बांदीकुई के बीच ट्रेन यातायात रहेगा प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो