5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, जयपुर से जोधपुर के सफर में बचेंगे 45 मिनट

Train News Today: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अब जयपुर से जोधपुर के सफर में 30 से 45 मिनट का समय कम लगेगा। यात्रियों को यह राहत नए साल में मिल जाएगी।

2 min read
Google source verification
train_news.jpg

Train News Today: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अब जयपुर से जोधपुर के सफर में 30 से 45 मिनट का समय कम लगेगा। यात्रियों को यह राहत नए साल में मिल जाएगी। दरअसल, फुलेरा-राई का बाग (जोधपुर) के बीच ट्रैक दोहरीकरण का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद दो ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में जयपुर से जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर जाने वाली ट्रेनें फुलेरा तक ही डबल ट्रेक पर दौड़ पाती है। उसके बाद उन्हें फुलेरा से डेगाना तक सिंगल ट्रेक पर ही संचालित करना पड़ता है।


जिससे ट्रेनों का न सिर्फ संचालन प्रभावित होता है, बल्कि सफर में समय भी ज्यादा लगती है। सिंगल ट्रेक का सबसे ज्यादा प्रभाव पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ता है, क्योंकि उन्हें सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही के दौरान क्रॉसिंग पर बार-बार रुकना पड़ता है। जिससे यात्रियों को कई बार गंतव्य तक पहुंचने में भी देरी हो जाती है। वर्षों से चली आ रही इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने इसी साल इस ट्रैक पर दोहरीकरण का कार्य शुरू किया था। जो लगभग पूरा हो चुका है। खासबात है कि बुधवार को रेलवे ने इस ट्रैक पर 126 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर सफल ट्रायल भी किया।


इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेनें
फुलेरा से डेगाना स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण के साथ-साथ विद्युतीकरण का कार्य भी चल रहा है। संभवत: यह कार्य भी मार्च-अप्रेल तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इस ट्रेक पर डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन होगा। इससे ईंधन के साथ ही यात्रियों के समय की बचत होगी, क्योंकि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। रेलवे के अनुसार यात्री गंतव्य पर 30 से 45 मिनट पहले पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें : ट्रेन में यात्रा के समय महिलाएं रहें सावधान, कहीं आप के साथ भी ना हो जाए यह वारदात

यहां तक पूरा हो चुका दोहरीकरण
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फुलेरा से डेगाना स्टेशन के मध्य करीब 108 किमी रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें डेगाना से कुचामन सिटी स्टेशन व फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। इस ट्रैक पर रेलवे ने ट्रेन चलाकर ट्रायल भी पूरा कर लिया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग