ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को शहीद स्मारक पर राज्य भर से आए शिक्षक जुटे और अपनी आवाज बुलंद की। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने एक स्वर में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग की। संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलनह है। उनका कहना था कि सरकार ट्रांसफर प्रक्रिया में भेदभाव कर रही है सरकार केवल तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर नहीं कर रही है जबकि बाकी सभी के ट्रांसफर लगातार किए जा रहे हैं। संगठन जयपुर में ही तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर चार बार धरने दे चुका है हर बार सरकार ने केवल कोरा भरोसा दिया। अब संगठन के बैनर ते शिक्षकों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। वहीं संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने कहा कि महाआंदोलन में इस बार सबसे ज्यादा संख्याबल महिला शिक्षिकाओं का है। तृतीय श्रेणी अध्यापकों में ऐसी महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक है जो अपने घर से 500 किलोमीटर दूर रह रहीं हैं और उनके ट्रांसफर कई वर्षों से नहीं हुए हैं।