21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transfer Orders: ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट: नौ जनवरी को दस बजे बाद नहीं लेंगे आवेदन

Transfer Lists: सचिवालय में तो मंत्री कक्ष के बाहर लाइन लगाकर ट्रांसफर आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी बीच ट्रांसफर को लेकर पंचायत राज विभाग ने एक नया फरमान जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jan 08, 2025

Transfer

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों शिक्षा विभाग को छोडकऱ सभी विभागों में ट्रांसफर होने वाले हैं। सभी मंत्रियों व विधायकों के यहां इन दिनों अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। सचिवालय में तो मंत्री कक्ष के बाहर लाइन लगाकर ट्रांसफर आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी बीच ट्रांसफर को लेकर पंचायत राज विभाग ने एक नया फरमान जारी किया है।

यह आया नया आदेश

पंचायती राज विभाग से संबंधित ट्रांसफर के आवेदन मंत्री मदन दिलावर ने आदेश निकाला है कि कल यानी 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे तक ही आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद कोई ट्रांसफर का आवेदन नहीं लिया जाएगा।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार कल 10 बजे तक ही मंत्री अपने आवास आवेदन लेंगे। उसके बाद ट्रांसफर के आवेदन नहीं लेंगे।

सचिवालय के मंत्रालय भवन में चहल-पहल

प्रदेश में सरकारी कार्मिकों के तबादलों पर दस जनवरी तक रोक हटाई गई है। यह तारीख नजदीक आने के साथ ही शासन सचिवालय से लेकर मंत्री-विधायकों के आवास तक तबादले के इच्छुक लोगों व उनके परिजन की भीड़ उमड़ रही है। मंत्रियों के यहां तबादला अर्जियों का ढेर लगने लगा है। इससे सामान्य कामकाज की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। मंगलवार को भी मंत्रालय भवन में मंत्रियों के कक्षों के बाहर तबादलार्थियों का जमावड़ा रहा। तबादला सूचियां बनाने का काम भले ही अलग-अलग विभागों में शुरू हो गया है, लेकिन इन्हें जारी करने का काम अभी बाकी है। माना जा रहा है कि करीब एक लाख सरकारी कार्मिक इधर-उधर होंगे। तबादला सूचियां ऐन मौके पर 9 और 10 जनवरी को बड़े स्तर पर जारी होने की उम्मीद है। इस बार भारी भीड़ उमडऩे की वजह यह है क्योंकि तबादलों से रोक एक साल बाद हटी है।