10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब व्याख्याताओं के तबादलों में सेटिंग का खेल, करीब 200 व्याख्याता आदेशों की प्रतीक्षा में

यथावत के भी निकाले आदेश, प्रतिबंधित जिलों से दूसरे जिले में नहीं किए स्थानान्तरण

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 28, 2018

जयपुर। चुनावी साल में इन दिनों शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर चल रहा है। रोजाना तबादलों की अलग—अलग सूचियां जारी हो रही हैं। रविवार देर रात माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने सभी विषयों के व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की। इस सूची में प्रतिबंधित जिलों के व्याख्याओं का सामान्य जिले में स्थानान्तरण नहीं किया गया है। शिक्षक संगठनों ने इस तबादला सूची पर कई सवाल खड़े किए हैं। सूची में सैंकड़ों शिक्षकों को आदेशों की प्रतिक्षा में रखा गया है। उन्हे पुराने स्कूल से तो हटा दिया गया, लेकिन नया स्थान नहीं दिया गया है। जिन कार्मिकों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय में उपस्थिति देने को कहा है।

1889 व्याख्याताओं के हुए तबादले
सूची में 1889 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक हिंदी के 581 व्याख्याताओं के तबादले हैं। इसके बाद इतिहास के 320, राजनीति विज्ञान के 252, बॉयोलोजी और कैमेस्ट्री के 185, फिजिक्स और मैथ्स के 117, कॉमर्स के 221, ड्राइंग के 2, अर्थशास्त्र के 8, भूगोल के 138, शारीरिक शिक्षक 1, राजस्थानी के 6, संस्कृत के 55 और समाजशास्त्र के 3 व्याख्याताओं के तबादले हुए हैं।

करीब 200 व्याख्याता आदेशों की प्रतीक्षा में
1889 व्याख्याताओं की सूची में करीब 200 व्याख्याताओं के नामों को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि रिक्त स्थान या इच्छित स्थान नहीं होने की वजह से इन व्याख्याताओं को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। अब उनके आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

आदेशों में लिखा यथावत
अर्थशास्त्र के व्याख्याताओं की सूची में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा की व्याख्याता सीमा चौधरी को यथावत रखने का आदेश जारी किया है।

विधवा और दिव्यांग को दी राहत
स्थानान्तरणों आदेशों में विधवा और दिव्यांग कार्मिकों को राहत दी गई है। आदेशों में लिखा है कि यदि किसी कार्मिक का स्थानान्तरण विधवा/दिव्यांग कार्मिक के विरूदृध हो गया है तो कार्मिक को कार्यमुक्त/कार्यग्रहण नहीं कराया जाए।