
क्रायोब्लेशन टेक्नॉलॉजी से आसान हुआ उपचार
नई दिल्ली. कैंसर मरीजों के लिए क्रायोब्लेशन टेक्नॉलॉजी लाया गया है। इससे बीमारी के टिश्यूज को फ्रीज और नष्ट करने के लिए अत्यधिक कम तापमान की ठंडक का उपयोग किया जाता है। क्रायोब्लेशन के दौरान एक पतली सुई जैसी प्रोब, जिसे क्रायोप्रोब कहा जाता है, को बीमारी वाले हिस्से में डाला जाता है। इस क्रायोप्रोब में लिक्विड नाईट्रोजन कूलैंट का काम करती है, जो आस-पास के टिश्यूज को तेजी से ठंडा कर देती है। गंगा राम हॉस्पिटल में कंसल्टैंट, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अजीत यादव ने कहा क्रायोब्लेशन एक मिनिमली इन्वेजिव तकनीक है, जिसमें अत्यधिक ठंडक की मदद से असामान्य टिश्यूज, जैसे ट्यूमर या असामान्य कोशिकाओं को फ्रीज करके नष्ट कर दिया जाता है। पिछले कुछ सालों में यह तकनीक काफी लोकप्रिय हो गई है और विभिन्न प्रकार के ट्यूमर्स को निकालने के लिए इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण टूल बन गई है। क्रायोब्लेशन का एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि यह तकनीक लक्ष्य पर केंद्रित व सटीक है और आस-पास के स्वस्थ टिश्यू को सुरक्षित रखते हुए केवल असामान्य टिश्यू को नष्ट करती है।
Published on:
15 Jun 2023 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
