
घुटनों के दर्द का है इलाज संभव, एसएमएस के डॉ संजीव बंसल ने कहा, लाइफ स्टाइल में भी बदलाव जरूरी
जयपुर। वर्तमान समय में घुटनों का दर्द आम समस्या बन चुकी है। पहले उम्र के साथ घुटनों में दर्द की समस्या आती थी। लेकिन अब यह कम उम्र में भी लोगों को घुटने में चलने फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एसएमएस अस्पताल में कई ऐसे मरीज आते है। जिन्हे देखकर लगता ही नहीं है कि इतनी कम उम्र में वह घुटने के दर्द की बीमारी का शिकार हो गए है। अधिकांश लोग घुटने के दर्द को पहले हल्के में लेते है। पेन किलर खाकर दर्द से निजात पाने का प्रयास करते है। या फिर कोई ओर उपाय करते है। लेकिन जब दर्द ज्यादा होता है तब डॉक्टर के पास पहुंचते है।
एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर संजीव बंसल ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। घुटनों के दर्द से निजात पाया जा सकता है। घुटने के दर्द के इलाज के लिए मसल स्टिमुलेशन का उपयोग किया जाता है। हमने ऐसे कई मरीजों को ठीक किया है। इसके लिए दवाओं के साथ लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव की भी जरूरत होती है। ज्यादा परेशानी होने पर हम सर्जरी करते है। लेकिन उसके बाद मरीज को उठना बैठना कैसे है। जूतों की संरचना क्या होनी चाहिए। ओर उसे कौनसी एक्सरसाइज कैसे करनी चाहिए। इस बारे में जानकारी देते है।
Published on:
14 Oct 2023 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
