जयपुर। जौहरी बाजार स्थित केजीबी के रास्ते में मंगलवार को एक पुराना पेड़ गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पेड़ काफी पुराना और विशाल था। पेड़ के गिरने से वहां खड़ी कई गाड़ियां नीचे दब गई। जिन्हें बाद में बड़ी मुश्किल से हटाया गया। इस दौरान एक तरफ का रास्ता बंद हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरा वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।