19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोटवाड़ा में त्रिकोणिय मुकाबला, निर्दलीय आशु सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ निकाला रोड शो, कांग्रेस—भाजपा को दी चुनौती

राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा एक मात्र ऐसी सीट है। जहां त्रिकोणिय मुकाबला हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
1_ashu.jpg

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को है। अब सिर्फ चुनाव में 5 दिन बाकी बचे है। राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा एक मात्र ऐसी सीट है। जहां त्रिकोणिय मुकाबला हो रहा है। ऐसे में यहां मुकाबला रोचक हो गया है। यहां कांग्रेस से अभिषेक चौधरी, भाजपा से राज्यवर्धन सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी आशु सिंह सुरपुरा के बीच मुकाबला हो रहा है।

निर्दलीय प्रत्याशी आशु सिंह सुरपुरा ने रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला। गजसिंहपुरा से शुरू हुआ रोड़ शो शहरी क्षेत्र के सभी 22 वार्डों से होकर गुज़रा। गजसिंहपुरा से होकर ये रोड़ शो अजमेर रोड़, निर्माण नगर, धावास, क्वीन्स रोड़, वैशाली नगर, निवारू रोड़, कालवाड़ रोड़ से हाथोज होते हुए मांचवा स्थित सुशांत सिटी तक पहुंचा। 25 किलोमीटर लम्बे इस रोड़ शो में आशु सिंह सूरपुरा का सभी वार्ड क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान लोगों ने जगह जगह पर जेसीबी से फूलों की बरसात की और माला - साफा पहनाकर आशु सिंह को समर्थन दिया और उनके किए कामों की सराहना की। आशु सिंह ने पूरे रोड़ शो के दौरान हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और आगामी 25 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान की अपील की।

आशु सिंह सुरपुरा ने कहा कि झोटवाड़ा की पूरी जनता उनकी स्टार प्रचारक है और वो जनता के दम पर ही जनता के प्रत्याशी के तौर पर इस चुनाव मैदान में है। आशु सिंह ने कहा कि वो पिछले 14 सालों से इस क्षेत्र में जनसेवा के माध्यम से सक्रिय है और आज जनता जनार्दन उन्हें अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दे रही है। सुरपुरा ने लोगों से वादा किया कि विधानसभा पहुंचने के बाद उनकी कलम जनहित के कामों के किए चलेगी और वो अपने काम से झोटवाड़ा में इतिहास रचकर दिखाएंगे।