जयपुर. Shree Rajput Sabha Jaipur श्री राजपूत सभा जयपुर की कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक चुनाव के लिए रविवार को महल रोड, ए ब्लॉक विस्तार स्थित श्री राजपूत छात्रावास जगतपुरा में मतदान हुआ।। मतदान को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह नजर आया। लोग अपने पैनल के पक्ष मतदान करने के लिए अपील करते नजर आए।
इस चुनाव में राजपूत सभा के क्षेत्राधिकार वाले 12 जिलों के करीब 8 हजार आजीवन सदस्य और विधानसभा क्षेत्रवार प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग किय। मतगणना सोमवार को होगी। श्री राजपूूत सभा के अध्यक्ष, उपसभापति, महामंत्री, संगठन मंत्री, सहमंत्री व कोषाध्यक्ष सहित 21 पदों के लिए मतदान हुआ। कार्यकारी सभापति पद के लिए तीन प्रत्याशी रामसिंह चंदलाई, बद्री सिंह राजावत व विजय सिंह बाघावास चुनाव मैदान में है। इनमें राम सिंह व बद्री सिंह में सीधी टक्कर बताई जा रही है।
वहीं उपसभापति के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, इसमें प्रताप सिंह राणावत, विक्रम सिंह दिसनाऊ में सीधा मुकाबला है । महामंत्री के लिए चार प्रत्याशी धीर सिंह शेखावत, भगवान सिंह हाथोज, भानु प्रताप सिंह व लादू सिंह अपना भाग्य आजमा रहे है। संगठन मंत्री के लिए दो प्रत्याशियों अजयपाल सिंह पचकोडि़या व महावीर सिंह सांपरोदा में मुकाबला है, जबकि सहमंत्री के लिए गजेंद्र सिंह जयसिंहपुरा, पृथ्वी सिंह कालीपहाड़ी चुनाव मैदान में है। कोषाध्यक्ष के लिए प्रद्युमन सिंह मुंडरू व त्रिलोक सिंह सानिया अपना भाग्य आजमा रहे है। वहीं 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 36 लोग चुनाव मैदान में है।
इन जिलों के प्रतिनिधि कर रहे मतदान
जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर, अजमेर के करीब 8 हजार मतदाता मतदान किय ।