
जयपुर
Minister of State for Technical Education Dr. Subhash Garg : राज्य के सभी 44 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में उद्योग संस्थान अन्योन्य अधिगमन प्रकोष्ठ कार्यरत (ट्रिपल आई सेल) कार्य कर रही हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ की स्थापना 1990-91 में सर्वप्रथम अजमेर के राजकीय महाविद्यालय में की गई थी। सीईजी प्लेसमेंट की स्थापना इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी की गई थी। इसके माध्यम से पिछले साल की तुलना में महाविद्यालयों में प्लेसमेंट 10 प्रतिशत बढ़ा है। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि 37 महाविद्यालयों में एटीपीओ का पद हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। ट्रिपल आई सेल में उद्योगों के साथ इन्टरेक्शन और साक्षात्कार अनवरत प्रक्रिया के माध्यम से चलते रहते है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 हेतु द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों की साक्षात्कार तथा प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले विधायक किरण माहेश्वरी के मूल प्रश्न के जवाब में डॉ गर्ग ने बताया कि राजस्थान में तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त 44 राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में उद्योग संस्थान अन्योन्य अधिगमन प्रकोष्ठ स्थापित किए जा चुके हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि इन प्रकोष्ठों के माध्यम से वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 हेतु द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक परीक्षा उपरान्त माह मई -जून में औद्योगिक प्रशिक्षण हेतु भेजा जा सकेगा। पिछले 4 शैक्षणिक सत्र 2015-16 से सत्र 2018-19 की अवधि में उक्त राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की ओर से 16 हजार 761 विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए औद्योगिक इकाईयों में भेजा गया।
अब तक मिलें इतने रोजगार
उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के उक्त प्रकोष्ठों के माध्यम से वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अब तक 111 परिसर साक्षात्कार आयोजित हो चुके हैं। 452 विद्यार्थियों को रोजगार मिल चुका है। वर्तमान में प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 शैक्षणिक सत्र 2015-16 से सत्र 2018-19 की अवधि में 849 परिसर साक्षात्कार आयोजित हुए हैं। 4334 विद्यार्थियों को रोजगार मिला है।
Published on:
24 Feb 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
