21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत, कई दिग्गजों के पार्टी छोड़ने के बाद हाई कमान ने मांगी रिपोर्ट

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस में मची भगदड़ ने पार्टी थिंक टैंक की परेशानी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में कई और नेता भी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा सकते हैं। इधर, कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Mar 11, 2024

congress_high_command_.jpg

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही कांग्रेस में मची भगदड़ ने पार्टी थिंक टैंक की परेशानी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में कई और नेता भी पार्टी छोड़कर भाजपा में जा सकते हैं। इधर, कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के बाद पार्टी हाईकमान ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली जा रहे हैं। पार्टी छोड़ने वाले कई दिग्गज नेता गहलोत के विश्वस्त माने जाते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि हाईकमान गहलोत से भी इस मामले में चर्चा करेगा। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान भी 10 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इनमें पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा, नंदलाल पूनिया, चंद्र शेखर बैद, पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, सुरेश मिश्रा, पंकज मेहता ने भाजपा जॉइन की थी। वहीं, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना जॉइन की थी।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, 85 हजार करोड़ की सौगातों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास


डैमेज कंट्रोल भी नहीं आया काम
बताया जा रहा है कि पार्टी से असंतुष्ट चल रहे नेताओं के बीजेपी में संपर्क होने की की खबरें शीर्ष नेताओं को भी थी, लेकिन समय रहते डैमेज कंट्रोल की कवायद नहीं की गई। विधानसभा चुनाव के बाद से ही इन नेताओं की नाराजगी सामने आ रही थी। महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी नाराज नेताओं को मनाने के प्रयास नहीं किए गए।

यह भी पढ़ें : आठवीं बोर्ड परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, डी ग्रेड वाले बच्चे होंगे पास, ई मतलब सप्लीमेंट्री


कई सीटों पर बदलनी पड़ेगी रणनीति
दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के बाद अब कई लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को नए सिरे से तैयारियां करनी पड़ेंगी। जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव में से किसी एक को चुनाव लड़ाने की तैयारी थी, लेकिन ये दोनों नेता भाजपा में शामिल हो गए।