
ट्रक के करीब 40 फ़ीट ऊपर से गिरने पर ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
जयपुर ।
जाको राखे साइंया, मार सके न कोय'। यह कहावत शुक्रवार को राजधानी में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सही साबित हुई। राजधानी जयपुर से गुजर रहे अजमेर-दिल्ली बाईपास के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रक हादसा हो गया। यह हादसा ट्रक के बेकाबू होने से हुआ। हादसे में ट्रक के करीब 40 फ़ीट ऊपर से गिरने पर ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकीं आने की वजह से हुआ।
जानें कैसे हुआ पूरा हादसा...
और फिर भी बच गया चालक...... हुआ यूं की जयपुर में कालवाड़ पुलिया के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रक चालक अजमेर-दिल्ली सी-जोन बाईपास से गुजर रहा था। ट्रक ड्राइवर को ट्रक चलाते वक़्त नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। ड्राइवर को नींद आने से ट्रक बेकाबू होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। ट्रक के पुलिया से लगभग 40 फ़ीट नीचे गिरने से ट्रक पूरी तरह से बिखर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक को नीचे गिरता देख कर वहां लोगों का हुजूम लग गया। लोगों ने इतने ऊपर से ट्रक गिरने के बाद चालाक को तो मृत ही समझ लिया था। लेकिन जब ट्रक के पास जाकर देखा तो ड्राइवर जिंदा था, उसे थोड़ी बहुत चोटें आयी थी। लोगों ने ट्रक में से ड्राइवर को बहार निकाला।
अचंभे की बात ये हुई की हादसे में इतने ऊपर ट्रक के गिरने के बावजूद भी ट्रक ड्राइवर की जान बच गई। लोगों ने इस हादसे की सूचना करधनी थाना पुलिस में दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दुर्घटना वाली जगह पर पहुंची और ट्रक को क्रेन से हटवाया।
बताया जा रहा है कि ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान भारी मात्रा में भरा हुआ था इस कारण भी ट्रक पुल से गिर सकता है। हादसे के बाद ट्रक का सामान रोड पर फ़ैल गया और इस कारण रोड पूरा जाम में बदल गया। पुलिस ने ट्रक को जल्दी हटाते हुए वहां के जाम को हटवा कर किया और स्थिति को नियंत्रण में किया।
राजस्थान का सड़क हादसों में 5 वां स्थान
एक रिपोर्ट के मुताबिक मानें तो राजस्थान का देश में सड़क हादसों के मामले में पांचवा स्थान है। यहां हर घंटे कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है। सैकड़ों लोग इन हादसों में गंभीर रूप से घायल हो जाते है और कई लोग दम तोड़ देते है।
Published on:
16 Mar 2018 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
