
जयपुर। जयपुर में खरीददारी के बहाने दुकान में घुसकर आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने दुकानदार से झगड़ा किया और फिर दुकानदार का ध्यान बंटा कर दुकान से मंहगे कपड़े पार कर लिया। घटना का जब दुकानदार को पता लगा तो उसने महिलाओं का पीछा किया। दुकानदार उनकों पकड़ पाता इससे पहले ही वे कार में सवार होकर भाग निकले। घटना के सम्बंध में पीडि़त ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार जगदम्बा नगर रावणगेट बेरिया निवासी किशोर सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार दोपहर को उसकी दुकान पर सात-आठ महिलाएं खरीददारी करने आई। खरीददारी के दौरान महिला किसी बात को लेकर उससे झगडऩे लगी। कुछ समय बाद महिला दुकान से चली गई। महिलाओं के बाहर निकलते ही उसने दुकान में रखा सामान चेक किया तो कुछ कीमती कपड़े गायब मिले। उसने दुकान से बाहर निकलकर महिलाओं पीछा किया तो वे सभी एक कार में सवार होकर भाग निकली।
पचास हजार रुपए के चुराए कपड़े
जांच अधिकारी एसआई दिलीपसिंह ने बताया कि महिला गिरोह की तलाश की जा रही है। घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल महिला गिरोह का पता नहीं चल पाया है। महिला गिरोह ने दुकान से करीब पचास हजार रुपए के कपड़े चुराए है।
वहीं दूसरी ओर नौकरों ने दो मालिकों के यहां से उड़ाई नगदी
जयपुर शहर में नौकरों ने दो मालिकों को चकमा देकर नगदी उडा़ ली। अशोक नगर थाना इलाके में आरएसईबी कॉलोनी निवासी ईपसिता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर पर विकास आठ माह से काम कर रहा था। विकास को उसने एडवांस में साढ़े बारह हजार रुपए दिए थे। लेकिन वह काम करने की बजाय घर छोड़कर चला गया। विकास के मोबाइल पर भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी बंद मिला।
दूसरी घटना में झोटवाड़ा थाना इलाके में जगनाथपुरी निवासी बनवारी लाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान पर साहिल व राजेश काम करता था। काम करने के दौरान दोनों ने दुकान से डेढ़ लाख रुपए पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
16 Mar 2018 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
