8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से बड़ी खबर: खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पर से गुजर गया ट्रेलर, 9 लोग सवार थे, मौतों से हड़कंप मचा

Road Accident: अजमेर जिले में श्रीनगर इलाके में देर रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे परिवार को एक ट्रेलर ने रौंद दिया। आगे चल रही कार में परिवार के 11 लोग सवार थे।

2 min read
Google source verification
ajmer_accident_photo_2023-05-22_11-17-37.jpg

accident pic

Road Accident: पिछले कुछ घंटों में अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसों के बाद हड़कंप मच गया। हादसों में अब तक आठ लोग घायल हैं जिनमें चार की हालत बेहद गंभीर है। देर रात और आज तड़के ये सड़क हादसे उदयपुर, अजमेर और धौलपुर जिले में हुए हैं। हादसों के बाद हाइवे पर जाम के हालात बने, जिसे पुलिस ने काफी देर प्रयास कर सुचारू किया।

खाटू श्याम जी से लौट रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंद दिया
अजमेर जिले में श्रीनगर इलाके में देर रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे परिवार को एक ट्रेलर ने रौंद दिया। आगे चल रही कार में परिवार के 11 लोग सवार थे। जिनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बाकि छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को भी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि अजमेर के ही नसीराबाद इलाके में रहने वाला परिवार देर रात खाटू श्याम जी के दर्शन कर घर लौट रहा था। कुछ ही देर में घर आने वाला था लेकिन इससे पहले श्रीनगर थाना इलाके में स्थित गोल्डन गेट होटल के नजदीक हाइवे पर बेकाबू ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। परिवार के अन्य लोगों को इस हादसे की सूचना देर रात दे दी गई है। छह घायलों का इलाज जारी है।

उदयपुर में तीन को रौंदता हुआ निकल गया ट्रक, दो की मौत
उधर देर रात उदयपुर जिले में भी भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज गति से दौड़ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक समेत चालक फरार हो गया। कोल्यारी बाईपास के नजदीक हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची फलासिया थाना पुलिस ने बताया कि झाडापीपला निवासी शंकर सिंह और नारायण सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उनके नजदीक ही एक साइकिल सवार युवक भी चल रहा था। तीनों को एक ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। मौके पर ही शंकर सिंह की मौत हो गई। साइकिल सवार भीमा ंिसह ने भी दम तोड़ दिया। नारायण सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक से कुचले जाने से बाइक और साइकिल भी चकनाचूर हो गए। ट्रक चालक के बारे में फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है।

धौलपुर में अलग अलग हादसों में तीन की मौत
उधर धौलपुर जिले में देर रात से आज तड़के हुए तीन सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। देर रात धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं बाड़ी थाना इलाके में दो अलग अलग जगहों पर दो युवकों की हादसे में मौत हो गई।