20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पुलिया पर बेकाबू ट्रक ने पहले दूसरे वाहन को टक्कर मार उड़ाया, फिर नीचे गिरा और…Video में देखे..

झोटवाड़ा थाना इलाके में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहा टाइल्स से भरा ट्रेलर हाईवे से नीचे गिर गया।

Google source verification

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में शनिवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहा टाइल्स से भरा ट्रेलर हाईवे से नीचे गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुुंची और इस हादसे में ट्रेलर चालक इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार दोपहर कालवाड़ बाईपास पर टाइल्स से भरा एक ट्रेलर के खीरणी फाटक रोड पर हाईवे से नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक जितेंद्र को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जो ट्रेलर गुजरात से दिल्ली की तरफ जा रहा था। पुलिस जानकारी में सामने आया कि हाईवे पर ट्रेलर ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली लाइन से डिवाइडर कूद कर एक वाहन को टक्कर मारकर हाईवे से नीचे गिर गया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।