
प्रदूषण दूर करने में मददगार तुलसी
बाहरी गतिविधियों जैसे जॉगिंग व साइकिलिंग से बचने की हिदायत दी है। साथ ही अदरक और तुलसी की चाय का सेवन करने की सलाह दी है। एक रिपोर्ट:
तुलसी एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर है। ये पौधा 24 में से करीब 12 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। वनस्पति वैज्ञानिकों के अनुसार कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैस भी सोखता है। तुलसी का पौधा वायु प्रदूषण को कम करता है। तुलसी का पौधा उच्छवास में ओजोन वायु छोड़ता है जिससे सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाव होता है। तुलसी में यूजेनॉल नाम का कार्बनिक योगिक होता है जो मच्छर, मक्खी और कीड़े भगाने का काम भी करता है। इस तरह वायु प्रदूषण कम करने के लिए तुलसी का पौधा लगाना फायदेमंद हैं। वहीं धर्मग्रंथों के अनुसार देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। तुलसी के पौधे का महत्व पद्मपुराण, स्कंद और भविष्य पुराण के साथ गरुड़ पुराण में भी बताया गया है। तुलसी का धार्मिक महत्व होने के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। यह पौधा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ बैक्टीरिया और वायरल इंफेक्शन से भी लड़ता है।
तुलसी के कुछ अनदेखे फायदे
पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होने पर तुलसी के बीज का इस्तेमाल फायदेमंद होता है
इसके अलावा यौन.दुर्बलता और नपुंसकता में भी इसके बीज का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद रहता है
अक्सर महिलाओं को पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत हो जाती है, ऐसे में तुलसी के बीज का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है
अगर आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा पीने से फायदा होता है
अगर आप दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा
तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाकर पीस लें
इसके बाद उसे दिन में 3 से 4 बार चाटते रहें
सांस की दु्र्गंध को दूर करने में भी तुलसी के पत्ते फायदेमंद होते हैं
मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें
अगर आपको कहीं चोट लग गई हो तो तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ मिलाकर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है
तुलसी के पत्ते को तेल में मिलाकर लगाने से जलन भी कम होती है
इसके इस्तेमाल से कील.मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ होता है
Published on:
14 Nov 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
