
जयपुर . मेट्रो के नाम पर हैरिटेज को बर्बाद करने के बाद सरकार का चारदीवारी में टनल (सबवे) बनाने का प्लान एक कदम और बढ़ गया है। रामनिवास बाग से जोरावर सिंह गेट के पहले तक दो टनल बनेगी। जयपुर मेट्रो ने इसकी हरी झण्डी दे दी है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेज दी है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढें :जेएलएन मार्ग पर जल्द शुरू होगी साइकिल सवारी
स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक में यह फैसला किया गया। रूट की लम्बाई 3.3 किलोमीटर है। टनल जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक होते हुए जोरावर सिंह गेट तक होगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार के आदेश पर यह किया जा रहा है ताकि चारदीवारी से बाहर जाने वाले वाहन चालक सीधे निकलें और चारदीवारी में वाहनों का दबाव कम हो। गौरतलब है कि पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री वैंकया नायडू के सामने इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। अफसरों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) से लागत राशि दिलाने की ने जरूरत जताई थी, जिस पर नायडू ने रजामंदी जता दी। हालांकि अब केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री बदल चुके हैं। बैठक में सीईओ रवि जैन सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
दो टनल : एक में वाहन चलेंगे, दूसरे में पार्किंग
- अल्बर्ट हॉल के आगे से टनल का सिरा शुरू होगा, जो जारेावर सिंह गेट तक जाएगा। इस दौरान 2 टनल बनेंगी। एक टनल 4 लेन चौड़ी होगी, जिसमें वाहनों का आवागमन होगा। दूसरी टनल वाहन पार्किंग के लिए होगी।
- पार्किंग वाली टनल में व्यापारियों के वाहन खड़े होंगे। ऊपर आने के लिए एस्केलेटर लगाना प्रस्तावित है। जरूरत के आधार पर लोगों के लिए भी उपयोगी हो सकेगी।
- अभी चारदीवारी में मेट्रो की पटरी सड़क से करीब 17 मीटर नीचे है। टनल मेट्रो और सड़क के बीच बनेगी।
Published on:
26 Sept 2017 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
