
मैरिड वुमन के लिए आइडियल है पिंकसिटी की ट्विंकल पटोदिया।

जयपुर की ट्विंकल पटोदिया मिसेज इंडिया में राजस्थान को रिप्रजेंट करेंगी।

ट्विंकल मिसेज इंडिया ब्यूटी पिंजेंट के टॉप 20 में पहुंच कर राजस्थान का नाम रौशन कर रही है।

ट्विंकल 13 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले मिसेज इंडिया ब्यूटी पिंजेंट में 20 प्रतिभागियों के बीच क्राउन की दावेदारी पेश करेंगी।

ट्विंकल ने 2012 में महारानी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद एमबीए पूरा करके फाइनेंस मैनेजर जॉब ज्वाइन किया। (सभी फोटो - सोशल मीडिया)

करीब दो साल पहले शादी के बंधंन में बंध चुकी ट्विंकल ने मानुषी छिल्लर को ट्रेनिंग दे चुकी ऋतिका रामत्री के इंस्टीट्यूट से बेसिक ट्रेनिंग लेकर वर्कशाप के जरिए रैम्प वॉक, बॉडी लैंग्वेज, स्टाइल जैसी चीजों में महारथ हासिल की है।

ट्विंकल शादी से पहले बतौर कोरियोग्राफर डांस की ट्रेनिंग दिया करती थी।
