
जयपुर।
केंद्रीय संगठन के बार-बार चेताने के बाद भी राजस्थान कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की सार्वजनिक रूप से बेबाक बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। गहलोत गुट ही नहीं, पायलट गुट के नेता भी बिना किसी डर के अपने बयान जारी कर रहे हैं। अभी प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश पर बेबाक बयान जारी करने का सिलसिला जारी ही था कि अब सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए जारी प्रचारकों की सूची पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने प्रचारकों की सूची पर चुटकी लेती प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने ट्वीट जारी करते हुए लिखा, 'गनीमत रही कि अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए 'तिगड़ी' को उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक के रूप में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि इन दिनों कुछ भी हो सकता है।' विधायक दिव्या मदेरणा के इस बयान के फिलहाल सोशल मीडिया पर भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय संगठन से हरी झंडी मिलने के बाद सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। इसमें ख़ास बात ये है कि जारी हुई सूची में अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे तीन नेताओं संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ का नहीं किया गया है।
यूज़र्स ने सुनाई खरी-खरी !
विधायक दिव्या मदेरणा की सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी ही पार्टी को लेकर की जा रही बेबाक टिप्पणी पर यूज़र्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। यूज़र्स के एक वर्ग ने उलटा दिव्या के बयान पर ही ऐतराज जता डाला। एक यूज़र ने लिखा, 'कांग्रेस की सरकार रिपीट करने में सबसे बड़ा रोड़ा आप ही होंगी, खुद के परिवार के कारनामों के बारे में भी कुछ बोल दिया करो कभी।' इसी तरह से एक यूज़र ने लिखा, 'प्रचारकों की सूची में आपका नाम नहीं दिख रहा है?' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'मुझे लगता है सबसे पहले आप ही को बाहर का रास्ता दिखाना होगा पार्टी को। '
गलत inc को किया टैग
दिव्या की ताज़ा ट्विटर पोस्ट इस वजह से भी चर्चा का विषय बनी हुई है कि उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए गलत inc को टैग कर दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग करने के बजाए उन्होंने गलत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) से मिलते-जुलते नाम के दूसरे अकाउंट को टैग कर दिया। यूज़र्स उनकी इस गलती को लेकर भी चुटकियां ले रहे हैं।
इस्तीफा स्वीकार नहीं होना चाहिए
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे का पत्र वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस अध्यक्ष से माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की मांग की है। दिव्या ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बगावती खेमा माकन का इस्तीफा ही चाहता है। दिव्या ने आरोप लगाया कि यह खेमा ऐसा महासचिव नहीं चाहता जो गांधी परिवार के प्रति वफादार हो और सिर्फ पार्टी हित में काम करे। बल्कि वो ऐसा महासचिव चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के प्रति समर्पण कर दे।
Updated on:
18 Nov 2022 01:13 pm
Published on:
18 Nov 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
