
पाइप चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
गलता गेट थाना पुलिस ने पाईप चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के समय काम में लिया गया लोडिंग वाहन जब्त किया हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 18 जून को परिवादी फतेहपुर सीकर हाल अशोक कॉलोनी मालवीय नगर निवासी विद्याधर मील ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी विद्याधर मील प्रोपराईटर हीराचंद्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत रिलायन्स जिओ की भूमिगत केबल डालने का काम कर रही हैं। पाइप के चार बंडल पार्षद कार्यालय वार्ड 76 से लगभग 50 मीटर आगे फुटपाथ पर रखे हुए थे। होली से पहले दिन 26 मार्च तक काम चल रहा था। उसके बाद लेबर वापस आई तो 5 अप्रेल को देखा तो 2 बण्डल गायब थे। 6 अप्रेल को एक पिरवादी थाने में दिया था। जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज अभय कमाण्ड से देखा तो एक पिकअप गाड़ी बण्डल उठाते हुए दिख रही हैं। 10 अप्रेल को दो बण्डल और गायब हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जमवारामगढ़ हाल बाईजी की कोठी झालाना गांधी नगर निवासी गिरधारी लाल गुर्जर (28) और जमवारामगढ़ निवासी भैरूलाल गुर्जर (21) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाशों से चोरी के पाइप बरामद करने का प्रयास कर रही हैं।
Published on:
02 Jul 2021 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
