
दो दिवसीय वाटर क्रिकेट लीग का आयोजन
जयपुर। कालवाड़ रोड़ पर शनिवार को दो दिवसीय वाटर क्रिकेट लीग की शुरूआत हुई। वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से वाटर क्रिकेट लीग 2023 का आयोजन किया जा रहा है। वाटर ट्रेड एसोसिएशन राजस्थान की ओर से खेलो को बढ़ावा देने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता लाने के लिए खेलो इंडिया के उद्देश्य से करवाई जा रही है। वाटर क्रिकेट लीग, अर्थ आरओ सिस्टम के एम डी और एसोसिएशन के प्रवक्ता पीयूष यादव ने बताया की पानी और खेल स्वास्थ्य के लिए कितने महत्वपूर्ण है, ये बताने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए एसोसिएशन क्रिकेट लीग आयोजित कराई जा रहीं है। एसोसिएशन की तरफ से वाटर क्रिकेट लीग का यह सातवां संस्करण है। लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यादव ने बताया की लीग में 6 टीम हिस्सा ले रही है। लीग में 6 मुकाबले होंगे और एक फाइनल होगा। शनिवार को चार मुकाबले हुए और अब 5 फरवरी को 2 लीग मैच और फाइनल मैच होगा।
Published on:
04 Feb 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
