
oil mil
जयपुर
कोटा जिले से खबर है। कोटा जिले के रानपुर थाना इलाके में एक फैक्ट्री में कचरा साफ करने के लिए उतरे कर्मचारियों में से दो की मौत हो गई है। तीन अन्य अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर बीमार है। तीनों अचेत हैं और तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। डॉक्टर्स का मानना है कि कचरा सड़ जाने के कारण उससे बनी जहरीली गैसों के चलते कर्मचारी बेहोश हुए और फिर मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाार थाना इलाके में स्थित शिव एडिबल फैक्ट्री में शाम करीब पांच बजे कर्मचारियों को सफाई करने के लिए बुलाया गया। फैक्ट्री के एक हिस्से में बने हुए होद में खाने पीने और अन्य तरह का कचरा कई महीनों से भरा हुआ था। इस कचरे को साफ करने के लिए पांच कार्मिक बुलाए गए। वे लोग काम पर जुटे और कुछ घंटों में एक एक कर अचेत होने लगे।
फैक्ट्री मैनेजमेंट ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और अचेत हो गए पांचों मजदूरों को कुछ कुछ देर में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सवेरे तक इनमें से रामरतन और लोकेश नाम के दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। तीन अन्य की हालत स्थित बनी हुई है। पिछले एक महीने के दौरान इसी तरीके से पांच अन्य की मौत भी हो चुकी है राजस्थान में। मृतकों के परिवार के लोगों और समाज के लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। वे लोग फैक्ट्री मालिक पर केस दर्ज कराने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
Published on:
16 May 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
