23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सीकर हाउस के 2 अवैध कॉम्प्लेक्स सील, व्यापारियों ने किया विरोध, पुलिस रही तैनात

Jaipur News: सीकर हाउस में नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए दो अवैध कॉम्प्लेक्स हैरिटेज निगम ने सील कर दिए। कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे परिसर को सील कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 01, 2025

Heritage Municipal Corporation action

दो अवैध कॉम्प्लेक्स सील (फोटो- पत्रिका)

Jaipur News: जयपुर: सीकर हाउस स्थित सरोज सिनेमा परिसर में नियमों को दरकिनार कर बनाए गए दो अवैध कॉम्प्लेक्स सोमवार सुबह हैरिटेज नगर निगम ने सील कर दिए। निगम की इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों अवैध कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया।

किशनपोल जोन के उपायुक्त दिलीप भंभानी भी मौके पर कार्रवाई का निरीक्षण करने पहुंचे। निगम अधिकारियों ने दोनों अवैध निर्माणों को फिलहाल 180 दिनों के लिए सील किया है। दरअसल, सरोज सिनेमा परिसर में मनमर्जी से बड़े स्तर पर अवैध निर्माण निगम अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही से खड़े हो गए थे।

यह भी पढ़ें : साढ़े चार साल बाद हेरिटेज निगम का बड़ा फैसला, कांग्रेस से आए पार्षदों को भी दी जिम्मेदारी; जानें किसे क्या मिला

नगर निगम पर पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की खानापूर्ति करने के आरोप लगते रहे हैं। इस बार भी यही हुआ। राजस्थान पत्रिका में 28 जून को इन अवैध निर्माणों की खबर प्रमुखता से छपी तो नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। आयुक्त ने किशनपोल जोन उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी और इसके बाद आनन-फानन में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि जोन उपायुक्त की रिपोर्ट केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित रही। आरोप है कि अवैध निर्माणों की अनुमति और निगरानी में निगम के ही कुछ अधिकारियों की भूमिका पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। स्थानीय व्यापारी भी इस कार्रवाई को दिखावटी बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि निगम ने पहले इन निर्माणों की अनदेखी की और अब दबाव में आकर सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan के लोगों के लिए अच्छी खबर, जयपुर समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी Bullet Train