एसएमएस थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक और बाइक की चैसिस बरामद की है। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।
एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों की रोकथाम के लिए एसीपी श्याम सुन्दर थानाप्रभारी नवरतन धोलिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दो जनों को चिन्हित कर पूछताछ की तो उन्होंने वाहन चुराना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रियाज मियां (2) पुत्र रशीद तालकटोरा टोंक और अयान पठान (23) पुत्र आबिद खान कच्ची बस्ती धन्ना तलाई टोंक का गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मोटरसाईकिल पर दूसरी मोटरसाईकिल का चैसिस लगा रखा था। एवं मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट भी हटा रखी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक का चैसिस अलग से बरामद किया।
यह भी पढ़ेः 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को कोटा में दबोचा
दिन में ही गायब हो गई थी बाइक
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी अमृतलाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 3 अप्रेल को उसने बाइक मेडिकल स्टोर गेट के सामने यूजी गर्ल्स हॉस्टल के पास खड़ी की थी। दो बजे देखी तो वह गायब थी। इस पर थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी रियाज मियां और अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया।