
ई-रिक्शा चुराने वाले दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से ई-रिक्शा बरामद किया है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी संजय शर्मा, थानाधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल (19) गोनेर रोड खोह नागोरिया और संदीप (20) रैगरो का मोहल्ला लूनियावास बस स्टैण्ड का रहने वाला है। पुलिस ने उनके कबेज से चोरी का ई-रिक्शा बरामद कर लिया।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शातिर वाहन चोर है। वह रात को मकानों के खड़े वाहनों की चोरी करते है। चोरी करने के बाद वाहनों को औने-पौने दामों में बेच देते है। आरोपी पैसा मिलने के बाद उनसे नशा करते है। दोनों वाहन चोर स्मैक का नशा करते है और नशे के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अब तक वह कितनी वारदात को अंजाम दे चुके है।
Published on:
18 Oct 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
