6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: रात के अंधेरे में पतंग ने करा दी पुलिस की दो घंटे तक परेड, जानें क्या है पूरा माजरा?

Nahargarh Hills: 15 दिन पहले जंगल में लापता हुए राहुल का अब तक सुराग नहीं लगा है। इसी बीच अब नाहरगढ़ पहाड़ी पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Nahargarh hills

Jaipur News: जयपुर। नाहरगढ़ पहाड़ी की एक चट्टान पर रविवार रात दो युवक फंस गए। स्थानीय लोगों ने रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना दी कि दोनों युवक मोबाइल की टॉर्च जलाकर मदद मांगने के लिए चिल्ला रहे थे। डीसीपी राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात 11 बजे पुलिस व सिविल डिफेंस की संयुक्त टीम जंगल में पहुंची। लेकिन अंधेरा, पेड़, जंगली घास व झाड़ियां और चट्टान होने के कारण रेस्क्यू टीम को बचाव ऑपरेशन चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बचाव कार्य में जुटी टीम को रोशनी दिखाने के लिए दूसरी टीम ड्रेगन लाइट व टॉर्च से राह दिखाने में जुटी थी। जिस जगह दोनों युवक फंसे होना बताया गया, उस जगह करीब डेढ़ सौ मीटर रस्सों की मदद से रेस्क्यू टीम देर रात 1.15 बजे पहुंची, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। टीम ने बताया कि वहां एक चमकीली पतंग पेड़ में फंसी थी, जिससे चांद की रोशनी में टॉर्च जलाने जैसी चमक रही थी।

15 दिन पहले जंगल में लापता राहुल का अब तक सुराग नहीं

डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि लोगों ने सूचना दी थी। घटनास्थल के आस-पास सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। रात 1.40 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी था। गौरतलब है कि 15 दिन पहले जंगल में लापता हुए राहुल शर्मा का अब तक सुराग नहीं लग सका। उसकी तलाश में रेस्क्यू टीमों ने पूरे जंगल को छान मारा था। जबकि राहुल के छोटे भाई का शव जंगल में मिल गया था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Education News: राजस्थान के शिक्षा विभाग ने सात महीने में इन सात आदेशों पर मारी पलटी

भट्टा बस्ती की तरफ से गए थे जंगल में

पुलिस ने लोगों की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लोगों ने बताया कि युवक भट्टा बस्ती की तरफ से जंगल में गए थे और रात को वापस लौटते समय मीणा श्मशान के पास पहाड़ी की ढलान वाली चट्टान पर फंस गए। टॉर्च जलाकर बचाने के लिए चिल्लाने लगे।

यह भी पढ़ें: Good News: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इतने दिन में हटेगा तबादलों से बैन!