29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूरस्थ शिक्षा से नहीं करें तकनीकी कोर्स

बीई और बीटेक सरीखे तकनीकी कोर्स को दूरस्थ शिक्षा से संचालित करने की मनाही के बावजूद कई शिक्षण संस्थाएं प्रोफेशनल कोर्स के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसे यूजीसी ने गंभीरता से लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Mar 21, 2015

बीई और बीटेक सरीखे तकनीकी कोर्स को दूरस्थ शिक्षा से संचालित करने की मनाही के बावजूद कई शिक्षण संस्थाएं प्रोफेशनल कोर्स के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसे यूजीसी ने गंभीरता से लिया है।

मामले में यूजीसी ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है, जिसमें छात्रों और अभिभावकों को ऐसी संस्थाओं से आग्रह किया गया है। डीईसी (डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल) तथा एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) ने इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, टेक्नॉलोजी, टाउन प्लानिंग, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलोजी, एप्लाइड आर्ट एंड क्राफ्ट सरीखे डिग्री व डिप्लोमाकोर्स की मान्यता दूरस्थ शिक्षा से देने से मनाही की थी। इसके बावजूद कुछ संस्थाएं इन कोर्स के नाम से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। शिकायत पर यूजीसी ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है।

होगी कार्रवाई
पब्लिक नोटिस में यूजीसी ने दूरस्थ शिक्षा से तकनीकी कोर्स संचालित करने वाले विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। ऐसे विश्वविद्यालय या संस्थान जो प्रोफेशनल कोर्स में इंजीनियरिंग और टेक्नॉलोजी कोर्स करा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। लिहाजा दूरस्थ शिक्षा में ऐसे कोर्स की शिक्षा दी जाए, जिसकी मान्यता डीईसी में है।