28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार हुई बेकाबू, लग्जरी कार को मारी टक्कर फिर बस से जा भिड़ी, चार घायल

एक कार का अचानक संतुलन बिगड़ ( Uncontrolled Car accident ) गया, जिससे लहराते हुए कार पहले तो सड़क किनारे खड़ी कार के टक्कर मारती हुई बस से भिड़ गई। इस हादसे में चार लोग घायल ( Four Injured In Car Accident ) हो गए। ( Car Accident In Jaipur )

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 17, 2020

Uncontrolled Car accident : 4 Injured In Car Accident

Uncontrolled Car accident : 4 Injured In Car Accident

जयपुर।
हरमाड़ा थाना इलाके में सोमवार रात करीब 8 बजे चौमू से जयपुर की तरफ जा रही एक कार का अचानक संतुलन बिगड़ ( Uncontrolled Car accident ) गया, जिससे लहराते हुए कार पहले तो सड़क किनारे खड़ी कार के टक्कर मारती हुई बस से भिड़ गई। इस हादसे में चार लोग घायल ( Four Injured In Car Accident ) हो गए।

मौके पर अफरा तफरी का माहौल ( Jaipur Crime News )

हादसे में चार लोग गंभीर घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

यह है पूरा मामला ( Car Accident In Jaipur )

उपनिरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कार चौमू से जयपुर की तरफ जा रही थी, जहां थाने के पास पहुंची थी और कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार सड़क किनारे खड़ी एक लग्जरी कार को टक्कर मारते हुए आगे खड़ी मिनी बस में जा घुसी। कार में महिला सहित चार लोग बैठे हुए थे, जो घायल हो गए। हादसे ( road accident in jaipur ) के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की सहायता से तीनों वाहनों को साइड में खड़ा करवा कर यातायात चालू करवाया।

यह भी पढ़ें...


टोल नाके पर ट्रक चालक को आई झपकी, बेकाबू ट्रक ने चंद पलों में बूथ को किया तहस-नहस


ड्रग माफियाओं पर SOG का शिकंजा, एक करोड़ की चरस जब्त, जयपुर के आस-पास होनी थी सप्लाई



खुशियों के बीच हुआ हादसा: बारातियों से भरा वाहन पलटा, आठ जने घायल, मची चीख-पुकार