
Uncontrolled Car accident : 4 Injured In Car Accident
जयपुर।
हरमाड़ा थाना इलाके में सोमवार रात करीब 8 बजे चौमू से जयपुर की तरफ जा रही एक कार का अचानक संतुलन बिगड़ ( Uncontrolled Car accident ) गया, जिससे लहराते हुए कार पहले तो सड़क किनारे खड़ी कार के टक्कर मारती हुई बस से भिड़ गई। इस हादसे में चार लोग घायल ( Four Injured In Car Accident ) हो गए।
मौके पर अफरा तफरी का माहौल ( Jaipur Crime News )
हादसे में चार लोग गंभीर घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
यह है पूरा मामला ( Car Accident In Jaipur )
उपनिरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कार चौमू से जयपुर की तरफ जा रही थी, जहां थाने के पास पहुंची थी और कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार सड़क किनारे खड़ी एक लग्जरी कार को टक्कर मारते हुए आगे खड़ी मिनी बस में जा घुसी। कार में महिला सहित चार लोग बैठे हुए थे, जो घायल हो गए। हादसे ( road accident in jaipur ) के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की सहायता से तीनों वाहनों को साइड में खड़ा करवा कर यातायात चालू करवाया।
यह भी पढ़ें...
Published on:
17 Feb 2020 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
