12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, तीन दोस्तों की मौत

चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में राती मंगरी के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accident_2.jpg

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को आधी रात बाद मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में राती मंगरी के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। पांचों दोस्त उदयपुर से चित्तौड़ लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पारसोली के राजगढ़ व चंदेरिया में शोक की लहर छा गई।

जानकारी के अनुसार दोस्त के पिता की तबीयत खराब होने से पांच दोस्त उन्हें उपचार करवाने के लिए कार में उदयपुर लेकर गए थे। आधी रात बाद करीब तीन-सवा तीन बजे के बीच चित्तौडग़ढ़ लौटते समय मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में राती मंगरी के पास अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

यह भी पढ़ें : सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा

इससे कार में सवार पारसोली के राजगढ़ निवासी सांवरिया (27) पुत्र सत्यनारायण सोमानी, चंदेरिया निवासी गौरव (21) पुत्र विनय मोहता व रघुनाथ सिंह (24) पुत्र अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चंदेरिया निवासी रामप्रसाद पुत्र दिनेश दूधानी व मिठाई बाजार चित्तौडग़ढ़ निवासी ललित पुत्र ओमप्रकाश सुथार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : प्रिंसिपल हूं, मेरे पास आना ही पड़ेगा..., नहीं आई तो कर दिया फेल

सूचना मिलते ही मंगलवाड़ थाने से सहायक उप निरीक्षक बलवंत सिंह पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और पांचों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी अस्पताल पहुंचाया। यहां से रामप्रसाद व ललित को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। शेष तीनों युवकों के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत होने की पुष्टि की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग