3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाहरगढ़ हादसे पर बोले रविंद्र सिंह भाटी : दोषी को मिले सख्त सजा, ताकि दोबारा न हो ऐसा हादसा

राजधानी में बेकाबू कार ने बीती रात जमकर कहर बरपाया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजधानी में बेकाबू कार ने बीती रात जमकर कहर बरपाया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कार ने 9 लोगों को टक्कर मारी थी। अब तीन घायलों की हालत गंभीर है। वहीं तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं दर्दनाक हादसे के बाद बवाल जारी है। लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर तीन निर्दोष नागरिकों की हृदयविदारक मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।

मैं दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ। साथ ही घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

साथ ही, मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूँ कि इस दुखद घटना के दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।