scriptजयपुर में बेकाबू ट्रक ने मारी कार को टक्कर, 5 साल के मासूम की मौत | Uncontrolled truck hits car in Jaipur, 5 year old innocent dies | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बेकाबू ट्रक ने मारी कार को टक्कर, 5 साल के मासूम की मौत

बेकाबू ट्रक ने तेज रफ्तार में कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

जयपुरApr 09, 2025 / 11:44 am

Manish Chaturvedi

Horrible Road Accident
जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बेकाबू ट्रक ने तेज रफ्तार में कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार परिवार के कई लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार थार गाड़ी में कहीं जा रहा था। उसी दौरान एक बेकाबू ट्रक ने उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान 5 साल के एक बालक ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित सिंघाना निवासी अंकित कुमार की शिकायत पर दुर्घटना थाना वेस्ट की ओर से जांच की जा रही है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बेकाबू ट्रक ने मारी कार को टक्कर, 5 साल के मासूम की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो