11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज जयपुर आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजस्थान को देंगे कई सौगातें

कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो- पत्रिका)

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को जयपुर के ग्राम दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

सीएम शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों से कहा कि 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह प्रदेश को कई सौगातें भी देंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्थल का भी अवलोकन किया। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, सांसद मदन राठौड़, सी.पी. जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा मौजूद रहे।

2346 माइक्रो एटीएम का वितरण होगा

कार्यक्रम में शाह अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपए का ऋण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण करेंगे।

यह वीडियो भी देखें

श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी करेंगे। साथ ही वे 100 नए पुलिस वाहनों को रवाना करेंगे। कार्यक्रम में शाह सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।