13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 20 हजार नई MSME यूनिट शुरू होने की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे जयपुर, समिट का समापन आज

Rising Rajasthan Summit Last Day: राजधानी जयपुर में चल रही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से राजस्थान में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है।

2 min read
Google source verification
dharmendra pradhan

जयपुर। राजधानी जयपुर में चल रही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से राजस्थान में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है। राइजिंग राजस्थान समिट का समापन आज होगा। तीन दिवसीय समिट के अंतिम दिन एमएसएमई कॉनक्लेव का आयोजना हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जयपुर पहुंच चुके है। इसमें 7 हजार उद्यमी के अलावा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। इस कॉनक्लेव के बाद समिट का समापन समारोह होगा।

जानकारी के मुता​बिक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आखिरी दिन सुबह 8:30 बजे से अतिथियों का पहुंचना शुरू होगा, जो दो घंटे तक जारी रहा। 10:30 बजे बाद कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी जयपुर पहुंच चुके है। कॉनक्लेव में धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा धन्यवाद स्पीच देंगे। इसके साथ ही समिट का समापन हो जाएगा।

विशेष विमान से जयपुर आए केंद्रीय मंत्री प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समिट में शामिल होने के लिए जयपुर आए है। वे दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे सीधे जेईसीसी के लिए रवाना हुए। यहां पर वे समिट के समापन समारोह में भाषण देंगे।

यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा का सबसे खास अंदाज, कहा- जे नहीं देख्यो राजस्थान, जग में आके के करयो

प्रदेश में 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी

राजस्थान सरकार एमएसएमई के लिए अलग से नई नीति भी जारी कर चुकी है। प्रदेश में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि समिट के बाद एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) को बड़ा अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताया-निवेश के लिए क्यों खास है राजस्थान?

यह भी पढ़ें: 44 घंटे से बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन, प्लान बी शुरू; जल्द मिल सकती है सफलता