
जयपुर। राजधानी जयपुर में चल रही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से राजस्थान में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है। राइजिंग राजस्थान समिट का समापन आज होगा। तीन दिवसीय समिट के अंतिम दिन एमएसएमई कॉनक्लेव का आयोजना हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जयपुर पहुंच चुके है। इसमें 7 हजार उद्यमी के अलावा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। इस कॉनक्लेव के बाद समिट का समापन समारोह होगा।
जानकारी के मुताबिक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आखिरी दिन सुबह 8:30 बजे से अतिथियों का पहुंचना शुरू होगा, जो दो घंटे तक जारी रहा। 10:30 बजे बाद कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी जयपुर पहुंच चुके है। कॉनक्लेव में धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा धन्यवाद स्पीच देंगे। इसके साथ ही समिट का समापन हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समिट में शामिल होने के लिए जयपुर आए है। वे दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे सीधे जेईसीसी के लिए रवाना हुए। यहां पर वे समिट के समापन समारोह में भाषण देंगे।
राजस्थान सरकार एमएसएमई के लिए अलग से नई नीति भी जारी कर चुकी है। प्रदेश में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि समिट के बाद एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) को बड़ा अवसर मिलेगा।
Updated on:
11 Dec 2024 03:06 pm
Published on:
11 Dec 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
