
जयपुर।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज राजस्थान दौरे पर हैं।वे आज सुबह फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से सीधे दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए रवाना हुए। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 3 बजे वे जयपुर में एफसीआई फाउंडेशन-डे पर एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ेंगे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गोयल शाम 5 से 7 बजे के बीच सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास भी जाएंगे जहां वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। गोयल के रात 9 बजे फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए जयपुर और दौसा के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित प्रोटोकॉल अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले भी कई बार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं।
Published on:
14 Jan 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
