28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाजी को धोक लगाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जयपुर में सीएम गहलोत से होगी मुलाक़ात

- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का राजस्थान दौरा, जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हुए मेहंदीपुर बालाजी रवाना, बालाजी के दर्शन-पूजन कर फिर जयपुर आएंगे गोयल, एक कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ने का कार्यक्रम, सीएम अशोक गहलोत से सीएमआर में देर शाम मुलाक़ात संभावित, रात 9 बजे जयपुर से मुम्बई के लिए होंगे रवाना

less than 1 minute read
Google source verification
Union Minister Piyush Goyal Rajasthan Jaipur Mehandipur Balaji Visit

जयपुर।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आज राजस्थान दौरे पर हैं।वे आज सुबह फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से सीधे दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए रवाना हुए। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 3 बजे वे जयपुर में एफसीआई फाउंडेशन-डे पर एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़ेंगे।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री गोयल शाम 5 से 7 बजे के बीच सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास भी जाएंगे जहां वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। गोयल के रात 9 बजे फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के दौरे को देखते हुए जयपुर और दौसा के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित प्रोटोकॉल अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले भी कई बार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं।