29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन पंजीकरण करवा इन्हें मिल सकेंगे नि:शुल्क सेनेटरी पैड

जयपुर शहर में अनोखी ऑनलाइन सुविधा जोश कम्यूनिटी वेबसाइट द्वारा शुरू की गई। इस वेबसाइट पर जयपुर शहर के सरकारी स्कूल एवं एनजीओ पंजीयन करके ऑनलाइन आर्डर के आधार पर निःशुल्क सैनिटेरी प्राप्त कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Unique facility in Jaipur,free sanitary pads by registering online

ऑनलाइन पंजीकरण करवा इन्हें मिल सकेंगे नि:शुल्क सेनेटरी पैड

जयपुर
जयपुर शहर में अनोखी ऑनलाइन सुविधा जोश कम्यूनिटी वेबसाइट द्वारा शुरू की गई। इस वेबसाइट पर जयपुर शहर के सरकारी स्कूल एवं एनजीओ पंजीयन करके ऑनलाइन आर्डर के आधार पर निःशुल्क सैनिटेरी प्राप्त कर सकेंगे। जोश के को-फाउन्डर और डायरेक्टर रोमा वैद्या ने बताया कि जोश कम्यूनिटी द्वारा समाज के वंचित वर्ग की महिलाएं एवं लड़कियों को निःशुल्क सैनिटेरी पैड उपलब्ध कराने के लिए यह सुविधा जोश सोशल एक्सचेंज के नाम से शुरू की गई है। जानी मानी टीवी एक्ट्रेस और फिल्म एक्ट्रेस पल्लवी पुरोहित ने इसकी शुरूआत वैशाली नगर स्थित दवा दोस्त स्टोर एवं सोडाला स्थित सरकारी स्‍कूल से की।
जोश सोशल एक्सचेंज सुविधा के तहत क्लिक एण्ड पिक की सुविधा भी है। इसमें क्लिक और पिक की भी सुविधा है जिसके तहत ऑर्डर को दवा दोस्त फार्मेसी चेन केंन्द्र के 20 से भी अधिक स्टोर्स से पिक-अप भी किया जा सकता है अन्यथा एनजीओ की सहायता से घर पर ही डिलिवरी मिल जाएगी। इस मौके पर जयपुर में पाँच अलग-अलग एनजीओ, सरकारी स्कूल और कच्ची बस्तियों में सैनिटेरी पैड ब्रांड परी सैनिटेरी पैड्ज पहला ऑर्डर करीबन 100 महिलाओं और लड़कियों तक पहुँचाया गया।
जरूरतमंदों तक पहुंचेगा सामान
जोश सोशल एक्सचेंज पर इसके अलावा फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स, कपड़े, कम्प्यूटर इत्यादि सामान कोई भी नागरिक फोटो खींच कर लिस्ट कर सकता है जिसको जरूरतमंद रजिस्टर्ड एनजीओ तक पहुँचाया जाता है। जोश कम्यूनिटी एक टेक्नॉलोजी बेस्ड स्टार्ट-अप है जिसकी शुरुआत 5 महिला फाउंडर्ज ने की है जो हैदराबाद, मुंबई और सिंगापुर से कार्य कर रही हैं।