23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से बड़ी खबर: अतीक अहमद को ले जा रही यूपी पुलिस को अचानक दौड़ लगानी पड़ी, अतीक को डर था…

Atiq Ahmad Update: यूपी पुलिस को काफिला राजस्थान में पांच जगहों पर रूका और इस दौरान बड़ी संख्या में लोकल पुलिस की टीम यूपी पुलिस के काफिले के साथ रही।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_police.png

Atiq Ahmad Update: यूपी के सबसे बड़े गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी ले जा रही पुलिस का काफिला राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरा। इस दौरान अतीक की सुरक्षा में इतनी पुलिस तैनात थी कि पुलिस का बड़ा काफिला दिखाई दे रहा था। साबरमती जेल से उसे लेकर प्रयागराज आ रही पुलिस की टीम में पांच आईपीएस स्तर के अफसरों के अलावा चालीस पुलिसवालों की टीम अलग से मौजूद रही। यूपी पुलिस को काफिला राजस्थान में पांच जगहों पर रूका और इस दौरान बड़ी संख्या में लोकल पुलिस की टीम यूपी पुलिस के काफिले के साथ रही।

राजस्थान के पांच शहरों कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ समेत अन्य जगहों से यूपी पुलिस का काफिला गुजरा। इस दौरान जितने भी टोल मौजूद रहे किसी भी जगह पर पुलिस टीमें नहीं रुकी। सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि जिस गाड़ी मं अतीक अहमद था उसी गाड़ी में ऑटोमैटिक हथियार लेकर पुलिसकर्मी बैठे रहे। यूपी पुलिस की पांच से ज्यादा गाड़ियों ने अतीक को लेकर जा रही पुलिस गाड़ी को एस्कोर्ट किया था। इस दौरान कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ की पुलिस भी अतीक को ले जा रही यूपी पुलिस को एस्कोर्ट करती दिखी।

दरअसल अतीक को आज यूपी के प्रयागराज ले जाया गया है और वहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। यूपी में प्रवेश करने से पहले यूपी पुलिस का काफिला एमपी से भी होकर गुजरा। वहां भी लोकल पुलिस तैनात रही। इस दौरान यूपी पुलिस की टीम एक राजस्थान में एक जगह पर दौड़ लगाती भी दिखाई दी। यह सब कुछ सुरक्षा बंदोबस्त के तहत किया जा रहा था।