20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष को लेकर उठापटक जारी, कई नाम दौड़ में शामिल

राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर भाजपा में उठापटक जारी है। वहीं कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसे लेकर कशमकश जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
congress---.jpg

जयपुर। राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर भाजपा में उठापटक जारी है। वहीं कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसे लेकर कशमकश जारी है। साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष और विधायक दल के सचेतक पद को लेकर भी लॉबिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस के अंदर नेता प्रतिपक्ष को लेकर फीडबैक कवायद पूरी हो चुकी है। दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी। एआईसीसी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे बैठक लेंगे। जिसमें राजस्थान को लेकर चर्चा होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने अपनी फीडबैक रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है।

एआइसीसी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को रिपोर्ट मिल गई। बतौर पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक मधुसूदन मिस्त्री आए थे। इन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नव निर्वाचित विधायकों की बैठक ली थी और इसके बाद एक-एक विधायक से अलग से फीडबैक लिया था। नेता प्रतिपक्ष कौन और कैसा होना चाहिए इस बारे में जाना था। कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कांग्रेस में उप नेता प्रतिपक्ष और विधायक दल के सचेतक पद को लेकर भी चर्चाएं तेज है।

नेता प्रतिपक्ष की बात करें तो अब तक सबसे कई नाम दौड़ में शामिल है। इनमें गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट व अन्य कई नाम शामिल है। इसके अलावा उप नेता प्रतिपक्ष की बात करें तो इसमें भी कई दावेदार है। विधायक हरिमोहन शर्मा, राजेंद्र पारीक, जुबेर खान, बृजेंद्र ओला, श्रवण कुमार, दयाराम परमार, टीकाराम जूली, रमिला खड़िया उप नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में है। वहीं कांग्रेस में सचेतक पद के दावेदार रतन देवासी, अमीन कागजी विधायक, रफीक खान, रोहित बोहरा, मुकेश भाकर सहित कई विधायकों के नाम दौड़ में है।