
जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकीय परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। जिसमें जयपुर के वैशाली नगर निवासी शालिनी शेखावत ने भारत स्तर पर आठवी रैंक हासिल की है। इसके बाद से शालिनी के घर बधाई देने के लिए पहुंचने वालों का तांता लगा हुआ है।
पति हरेंद्र शेखावत ने बताया कि शालिनी की प्रारम्भिक शिक्षा जयपुर से हुई है। इन्होंने सांख्यिकी की पढ़ाई आईआईटी बॉम्बे में पूरी की। सफलता के लिए सभी ने इन्हें बधाई दी। शालिनी ने सफलता का श्रेय पति, सास-ससुर और माता-पिता को दिया।
शालिनी बताया है कि सास-ससुर और माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग, मार्गदर्शन, समर्थन और उत्साहवर्धन से ही यह संभव हो पाया है। जिन्होंने समय-समय पर भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयन होने के लिए लगातार मार्गदर्शन एवं मोटिवेट किया।
Published on:
29 Dec 2022 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
