
Gold prices today: Gold rate drop brings cheers among buyers
जयपुर की सिंधीकैंप पुलिस ने सस्ती दरों पर सोना बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तालिम, मुबिन, मुबारिक भण्डारा, भरतपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी सोना बेचने के नाम पर पीतल के बिस्किट थमा कर धोखाधड़ी की वारदात अंजाम देते हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राम सिंह शेखावत ने बताया कि 4 मार्च को दलवी खांडू निवासी महाराष्ट्र ने एफआईआर दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया। जिसने खेती में सोना निकलने की बात बताई, और सस्ती दरों में सोना का सौदा तय हुआ। आरोपियों ने बताया उनकी बहन की शादी है। जिसके लिए उन्हें जल्द रुपए की जरूरत है।
इस तरह झांसा देकर पीड़ित को 1200 किलोमीटर महाराष्ट्र से जयपुर बुलाया। यहां बुलाकर उसे नकली सोने के दो बिस्किट दे दिये और 3.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट मिलने के थानाधिकारी जयमल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर में गिरफ्तार किया गया ।
थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार के दौरान आरोपियों के पास नकली सोने के बिस्किट बरामद है। जिसके चलते आशंका है कि आरोपी अन्य लोगों से धोखाधड़ी की वारदात करने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Published on:
09 Mar 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
