
Uttarashada Nakshatra , Auspicious Nakshatra , Shubh Nakshatra
जयपुर. ज्योतिष में नक्षत्रों का खास महत्व है. कुल 27 में से उत्तराषाढ़ा नक्षत्र भी एक है. इस नक्षत्र के जातक का व्यक्तित्व आकर्षक रहता है. इनके चेहरे से ही मासूमियत झलकती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि ऐसे लोग ज़्यादा तड़क-भड़क पसंद नहीं करते हैं। धार्मिक रहते हैं और दूसरों का आदर करते हैं। हालांकि इन लोगों का स्वभाव रहस्यमय होता है. एक—दो बार में इनके बारे में कुछ जानना संभव नहीं होता है।
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के जातक बहुत आराम पसंद होते हैं। ऐसे लोग कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में नहीं लेते, सभी काम सोचविचारकर ही करते हैं। अहम निर्णय लेने के पहले इन्हें जिन लोगों पर भरोसा होता है उनकी भी राय जरूर लेते हैं। ये अपने प्रत्येक काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं।
ऐसे जातक कभी भी किसी पर आसानी से विश्वास नहीं करते. एक बार किसी पर भरोसा जम जाने के बाद उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ये जातक कटु शब्दों का प्रयोग कभी नहीं करते. अपने विरोधियों पर भी कभी नाराज नहीं होते हैं। किसी से अगर विवाद भी हो जाए तो भी संयत बने रहते हैं।
ये लोग संस्कारवान और साफ़ दिल के होते हैं। ये स्पष्टवादी होते हैं। कभी किसी के लिए कोई परेशानी खड़ी नहीं करते बल्कि नेकदिल होने के कारण कई बार खुद ही समस्याओं में फंस जाते है। इनकी आँखों में कुछ अलग ही चमक रहती है। सबसे खास बात यह है ऐसे लोग कभी किसी को धोखा नहीं देते, इसलिए इनपर आंख मूंदकर विश्वास किया जा सकता है। ऐसे लोगों के चेहरे पर प्राय: तिल का निशान होता है।
Published on:
26 Sept 2020 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
