
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत आज दिल्ली में ईडी के दफ्तर में पहुंच गए है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। ईडी की तरफ से वैभव को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में पूछताछ का नोटिस दिया गया है। बता दें कि राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो समूहों पर मनी लांड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे। वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप है। जून में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में इसकी शिकायत की थी।
वैभव का कहना है कि 12 साल पहले भी उन्हें ईडी ने समन भेजा था। तब उन्होंने ईडी के समन का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमें अंदेशा था कि चुनाव के दौरान हमें फिर बुलाया जा सकता है और इस बार भी हम उनके समन का जवाब देंगे। हालांकि, ईडी ने वैभव के पिछले गुरुवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने ईडी से समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।
Published on:
30 Oct 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
