24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, हर तरफ हो रही चर्चा

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
vaibhav_gehlot.jpg


जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह आरसीए के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने पर इस्तीफा दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर 29 जिला सचिव के हस्ताक्षर होने की जानकारी मिल रही है। वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में धनंजय सिंह की अहम भूमिका सामने आ रही है। वैभव गहलोत ने कहा कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वह क्रिकेट हित में हमेशा काम करते रहेंगे। उन्होंने आरसीए की बेहतरी के लिए हमेशा काम किया है।

बता दें कि 22 फरवरी को आरसीए और खेल परिषद के बीच का एमओयू समाप्त होने पर 23 फरवरी को खेल परिषद ने एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को बेदखल कर दिया। आरसीए के ऑफिस को सील कर दिया। साथ ही एसएमएस स्टेडियम के हिस्से से आरसीए का कब्जा भी हटा दिया। साथ ही आरसीए की ओर से संचालित होटल भी छीन लिया था। इस कार्रवाई के दौरान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, उनकी पत्नी और बेटी भी आरसीए दफ्तर में मौजूद थे। खेल परिषद की कार्रवाई के दौरान तीनों को दफ्तर छोड़कर घर लौटना पड़ा था।

इसके बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खेल परिषद की इस कार्रवाई को राजनैतिक द्वैषता से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि अगर एमओयू समाप्त होना ही वजह थी। तब भी यह यकायक तालेबंदी के बजाय कानूनी कार्रवाई की जा सकती थी। गहलोत ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से राजस्थान के खेल संघों पर राष्ट्रीय संस्थाओं का भरोसा कम होगा।